Saturday 12 November 2011

My lost wristwatch.

काफी रात हो गयी थी मुझे नींद नहीं आ रही थी. दरअसल मैं परेशान था अपनी चोरी हो गयी घड़ी को लेकर, जो घड़ी मुझे मेरी बीवी ने मुझे हमारी शादी की पहली सालगिरह पर गिफ्ट की थी. चूँकि बेगम साहिबा अगली सुबह मायके से आने वाली थी इसलिए किसी भी भारतीय पति का ऐसे हालात में डरना स्वाभाविक था. गुम हुई घड़ी के बारे में पुलिस को बताने का कोई मतलब तो था नहीं, वैसे ही पुलिस के पास अनसुलझे केसों की भरमार है, एक और केस बढाकर ख्वामखाह पुलिस की क्षमता पर संदेह करना ठीक नहीं लगा, सो मैंने फैसला किया सी. बी. आई. से संपर्क करते हैं. किसी ने कहा कि घड़ी तो मिलेगी नहीं, अलबत्ता घड़ी के चक्कर में राष्ट्रीय महत्व के दूसरे केसों की जांच धीमी पड़ जायेगी. एक घड़ी के लिए देश कि सुरक्षा से खिलवाड वैसे भी मुझे सही नहीं लगा. सोचा जेम्स बोंड से बात करता हूँ, ..........एकाएक दिमाग में विचार आया कि अब बस एक ही शख्स है पूरे भारत में जो घड़ी के बारे में सही सूचना दे सकता है, और वो हैं............................... जनाब दिग्विजय सिंह जी.
अजी अब करना क्या था हमने उनका फोन नंबर लिया, फोन घुमाया और घुमाते ही साहब लाइन पर मिल गए लेकिन थोड़े मायूस से लगे. हाल चाल पूछा तो पता चला कि मीडिया का एक बड़ा वर्ग आजकल उनकी बातों को हलके में लेने लगा है. मुझे भी सुनकर बड़ा दुख हुआ कि उन जैसे नेता के साथ मीडिया का ये व्यवहार सही नहीं है. भई, क्या हो गया जो नेता बूढा हो गया है, कुछ दांत टूट गए हैं या फिर अपनी पार्टी के लोग उन्हें सीरियसली नहीं लेते. नेता तो नेता होता है. मैंने उन्हें सांत्वना दी और याद कराया उन्हें उनके गौरवशाली अतीत के बारे में. वो भी फूले नहीं समाये और मुझसे काफी खुश हुए. मुझे लगा बस यही मौका है अपना मौका रखने का और त्वरित परिणाम पाने का. मैंने अपनी व्यथा बताई और मदद की गुहार की. सिंह साहब सोच में पड़ गए. उन्होंने केस की गंभीरता को देखते हुए मुझसे दो दिन का वक्त माँगा. मुझे तो घड़ी चाहिए थी फिर वक्त भी तो पुलिस के वक्त से कम था. और फिर दिग्विजय साहब से ज्यादा विश्वसनीय कौन मिलता भला.
ठीक दो दिन बाद सिंह साहब ने केस सुलझा दिया और बताया
“आर. एस. एस. ने घड़ी चुराकर अन्ना को दे दी है और पुलिस उनसे कुछ उगलवा न ले इसलिए अन्ना ने मौनव्रत रख लिया है.”
मुझे तरस आया अन्ना और आर. एस. एस. पर की सिर्फ एक घड़ी के लिए वो इस हद तक जा सकते है. मामला तूल न पकड़ ले इसलिए मैंने सबकुछ बेगम को बता डाला. बेगम ने मेरे गाल सहलाते हुए मुझसे माफ़ी मांगी और कबूल किया कि जल्दी जल्दी में उन्होंने मेरी घड़ी अपनी अटैची में रख ली थी. मुझे थोड़ी शर्म आई सोचा, बिना कारण सिंह साहब को परेशान करने के लिए माफ़ी मांग लूं. ये सुनते ही बीवी ने मेरे गालों पर दो तमाचे रसीद किये और बोली “कुछ सीखते क्यों नहीं देश की जनता से, अपनी घड़ी तो मिल ही गयी है अब दिग्गी साहब दूसरी दिला रहे हैं तो क्या प्रॉब्लम है. अपनी जुबान मनमोहन की तरह बंद रखो मुझे सोनिया समझो और मैंने कुछ दिनों में घड़ियों की दूकान न खुलवा दी तो देखना.” मरता क्या न करता, बीवी की बात माननी पड़ी. फिर भी दिल न माना, और शाम की नमाज में हम दोनों ने सिंह साहब के दिमाग और तबीयत दोनों के सलामती की दुआ मांग ली. अल्लाह उन्हें जल्दी ठीक करे, देश को उनकी जरूरत है.

Friday 6 May 2011

What should we do?

प्यारे दोस्तों
      उम्मीद है कि ओसामा बिन लादेन के मरने की न्यूज़ अभी ठंढी नहीं हुयी होगी. आपने देखा की किस तरह अमेरिका ने  दबे पाँव   बिना  पाकिस्तानी सरकार को आगाह किये लादेन को मार गिराया. दुनिया ने मौत को तमाशा अपनी अपनी टीवी पर  बैठ कर देखा. लादेन साहब ने दस साल पहले न्यू यार्क  की दो  बड़ी इमारतों को गिरा डाला और अमेरिका को उसकी औकात दिखा दी. दस साल से खोजते खोजते अब जाकर सफलता मिली अमेरिका को. निश्चित ही अमेरिका का ये कारनामा तारीफ़ के काबिल है, जो सारी दुनिया को ये सन्देश  देता है कि कोई भी अमेरिका की तरफ गलत नजर नहीं डाल सकता. हमने सब कुछ देखा और जी भर के तारीफ़ की अमेरिका की, उसकी ताकत की और उसके गुप्तचर संस्थाओं की . एक ताकतवर और दबंग देश के रूप में अमेरिका ने वो सब किया जो उसने चाहा. फिर चाहे वो इराक पर हमला कर उसे बर्बाद कर देना हो या, सद्दाम को कत्ल कर देना, संयुक्त राष्ट्र संघ को बौना समझना रहा हो, या फिर विकासशील देशों को अपनी दादागिरी दिखाना. 

              क्या एक देश के रूप किसी और देश को ये मनमानी करने की छूट मिलती? शायद  नहीं. आतंकवाद का दंश भारत आज से नहीं, आजादी के बाद से झेल रहा है. और लगभग सभी जानते हैं कि इसकी वजह क्या है और कौन करता है ये सब.  कश्मीर का लगा ये रोग  धीर धीरे पूरे देश को अपनी चपेट में ले चुका है. समय समय पर हमारी कमजोर और नाकारी सरकारों ने इसे अपनी लापरवाही से पनपने दिया. हमारी दोषपूर्ण न्याय प्रणाली ने इसे लगभग मजाक बना कर रख दिया है. उदाहारण के लिए आप कसाब को देख लो, जो दो साल से हमारे पैसों का खाना खा रहा है. ये संभवतः भारत की 'अतिथि देवो भवः'  की युगों पुरानी  परम्परा का ही प्रतीक है. जिस आदमी को पूरी दुनिया ने हाथों में बन्दूक लिए सड़कों पर गोलीबारी करते देखा है उसके लिए जज, वकील, कोर्ट और कानून  की क्या जरुरत  है? जब अमेरिका ने सद्दाम को फांसी देने में देर नहीं की तो हम अफजल गुरु को छह साल से फांसी क्यूँ नहीं दे पा रहे. जब अमेरिका ने लादेन को मारने से पहले मुकदमा नहीं चलाया तो फिर हम कसाब की मेहमान नवाजी क्यूँ कर रहे हैं.  जब हमारी सरकारें अपने मंत्रियों को भ्रष्टाचार करने से रोक नहीं पा रही तो ये अपने देशवासियों की सुरक्षा कैसे कर सकेंगी. जब उम्र रिटायर होने की होती है और पैर कब्र में लटके होते हैं  तब इन्हें देश सँभालने की जिम्मेदारी कौन दे देता है. अरे इस उम्र में तो ठीक  सुनाई भी नहीं देता  फिर ये देश किस आधार पर चलते हैं. अपनी जेबे भरने के अलावा इन्हें और कुछ नहीं सूझता. पक्ष और विपक्ष की लडाई में देश की किरकिरी  हो रही है. संसद में ये देश बेचते हैं. खेलों के नाम पर तो कभी स्पेक्ट्रम  के नाम पर , सड़कें बनाने  के नाम पर तो कभी आम आदमी की तरक्की के नाम पर ये लोग सिर्फ देश की सम्पति से खिलवाड़ करते हैं. आजादी के ६४ साल बाद भी देश वैसा का वैसा ही है. सारे पैसे तो इन्होने अपनी तरक्की में लगा दिए. 
 किसी ने सही ही कहा है कि हर देश अपनी तरक्की का रास्ता खुद ही चुनते हैं. हमारे देश के भाग्याविधाताओ ने शायद ये ही रास्ता चुना है.  विकास दर ८% हो जाये चाहे ८०% हो जाए देश वैसे ही रहना है. तथाकथित रिपोर्टें  कभी २० साल में चीन से आगे निकल जाने की बात करती  हैं तो कभी ५० साल में अमेरिका को पीछे छोड़ देने की हवा बनाती है. ये सब दिन में देखे सपने हैं जो हमें सपनो में ही खुश रहने को कहते हैं. हकीकत तो ये है की जो आज के हालात  हैं वो इस देश की रही सही इज्जत भी बेच देंगे. जनता के १ लाख ८० हजार करोड़ रुपये जो देश में होने चहिये वो स्विट्ज़रलैंड की तरक्की के काम आ रहे हैं. ये पैसे एक दिन में बाहर नहीं गयें,  इन्हें इकट्ठा होने में दशकों लगे हैं, लाखों लोग लुटे गए हैं, करोडो लोगों के साथ धोखा किया  गया है.
   तो सीधी बात ये कि जब अपने ही अपना घर बर्बाद करने में लग जाए तो बाहर वाले तो सेंध लगायेंगे ही. 
मेरे देशवासियों, जागो और देखो आपके देश के साथ क्या हो रहा है. जो सही है उसकी तारीफ़ करो और जो गलत लगता है उसे सही करने कि जिम्मेदारी उठाओ वरना आने वाली नस्लें आपको कोसेंगी कि आपने उन्हें ज़िन्दगी बसर करने के लिया कैसा देश दे दिया है.
                                                                                        धन्यवाद्